
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)माकपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सलेमपुर विद्युत अधिशासी अभियंता सलेमपुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमे इन्होने अधिशासी अभियंता को अवगत कराया की सलेमपुर शहर में लगातार एक सप्ताह से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है । शहरवासियों को बिजली नसीब नही हो पा रही है । जिस कारण आम जन का बुरा हाल है । जानता उमस भरी गर्मी से काफी परेशान है। मांग पत्र में सलेमपुर शहर फिटर को अलग करने सलेमपुर बापू स्कूल एवं रामविलास राव के सामने लगा ट्रांसफर का केबिल बदलने टूटे पुराने तारों को बदलकर नया केबल लगाने सलेमपुर में जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत हेतु वर्कशॉप बनाने की मांग किया गया माकपा नेता सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के राज्य में बिजली व्यवस्था काफी खराब हो गया है । जले ट्रांसफार्मरों को बदलने में महीना का समय लग जा रहा है परशुराम धाम मंदिर के बगल का ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से जला है लगातार बिजली विभाग व अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है अभी तक ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया है। राज्य सरकार के द्वारा मरम्मत के नाम पर वर्कशॉप में सामान सप्लाई नहीं किया जा रहा है बिजली विभाग के फिडरो में गड़बड़ी आती है तो समय से मरम्मत का समान नहीं मिल पा रहा हैं बिजली विभाग सप्लाई में दूसरे राज्यों के लोगों को टेंडर देकर सप्लाई समय से नहीं हो पा रहा है ।माकपा नेताओ ने अपनी मांगों में पत्र में कहा की सलेमपुर नगर पंचायत में लगातार हो रही बिजली कटौती वह जर्जर तार के फाल्ट हो जाने के कारण शहर व देहात में विद्युत सप्लाई नही हो पा रही है । इसको तत्काल सुधार किया जाय ।
सलेमपुर नगर पंचायत में स्थित रामविलास राव के मकान के सामने व बापू इंटर कॉलेज के सामने लगा ट्रांसफार्मर के केबिल को तत्काल बदल कर नए केबिल लगाए जय जिससे विधुत सप्लाई सुचारू रूप से हो सके ।नगर पंचायत सलेमपुर संस्कृत पाठशाला रोड से जलेश्वर विश्वकर्मा के मकान तक फेस बढ़ोतरी किया जाए । यहां एक ही फेस विगत 30 वर्षों से चल रहा है ।सलेमपुर नगर पंचायत की बिजली आपूर्ति फिटर को अलग किया जाए ।सलेमपुर में जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत हेतु वर्कशॉप बनाने की मांग किया गया ।ज्ञापन में कामरेड सतीश कुमार कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड हरेकृष्ड कुशवाहा, कामरेड प्रेमचंद यादव,कामरेड संजय गोंड ,कामरेड दुर्गेश पासवान ,कामरेड सिकंदर कामरेड सुधाकर कामरेड जावेद हाशमी आदि साथी उपस्थित रहे ।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल