सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत सलेमपुर में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर नगर के सभासदों ने सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो नगरवासी एवं व्यापारी सामूहिक दुकानबंदी कर चक्का जाम करने को विवश होंगे।
सभासदों ने ज्ञापन में बताया कि नगर में जगह-जगह जर्जर एलटी तार गिर रहे हैं, जिससे कई हादसे हो चुके हैं। बढ़ते कनेक्शनों के बावजूद पिछले 10–12 वर्षों से ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाई गई है। नई कॉलोनियों में अभी भी 100–150 मीटर लंबे बॉस व बल्ली पर तार खींचकर आपूर्ति की जा रही है, जो हर समय दुर्घटना को आमंत्रण देता है।
इसके अलावा शहर में लगाए गए केबल को बिना डीपी बॉक्स के काटकर जोड़ा गया है, जिससे रोज फॉल्ट की समस्या बनी रहती है। हरैया फीडर में 11,000 केवी की लाइन पर देहात फीडर जोड़े जाने से शहर की आपूर्ति अक्सर बाधित हो जाती है। कई जगह लोहे व सीमेंट के पोल जर्जर हालत में खड़े हैं।
ज्ञापन में सभासदों ने मुख्य मांगें रखीं—
प्रत्येक वार्ड में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए।
जर्जर तारों को बदला जाए।
हर नई कॉलोनी में सुरक्षित ढंग से कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।
अधूरे केबलिंग कार्य पूरे किए जाएं।
20 साल पहले बंद हुई ट्रांसफार्मर मरम्मत सुविधा को फिर से शुरू किया जाए।
इस दौरान सभासद रविभूषण, डेविड शैनी, अशोक, माकपा नेता जावेद हाशमी, बलविंद्र मौर्य समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।
मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने गढ़ रोड स्थित सम्राट…
प्रतीकात्मक पौड़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में एक दिल…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार की सुबह 5…
हरदोई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार की सुबह…
आरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार पुलिस ने शनिवार को भोजपुर जिले के शाहपुर इलाके…