रामपुर बुर्जुग/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बनकटा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुटियाभर में लोगो द्वारा आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर आपसी विवाद सामने आया है बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनो से रास्ते पर कूड़ा कचरा रखकर रास्ते को बाधित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम के अंदर जिस रास्ते में कूड़ा कचरा रख कर अतिक्रमण किया गया है उस जगह का निरीक्षण राजस्व टीम मय तहसीलदार लेखपाल के द्वारा मौके पर निरीक्षण किया जा चुका है। बावजूद इसके अतिक्रमण खाली करने के बजाए वहां टीम के जाते ही और जोर सोर से अतिक्रमण कर लिए गए बावजूद इसके कि अतिक्रमण को हटवाया गया होता । वहीं रास्ते को लेकर मोहन राजभर व दयानंद ने बताया है कि की सुमन देवी पत्नी अनिल राजभर मुंद्रिका राजभर शेखर राजभर के द्वारा रास्ते की जमीन पर लगातार अबैध अतिक्रमण किया जा रहा है।पिछले कई वर्षों से रास्ते के किनारे में नाली बना हुआ है। जबकि रास्ते पर कूड़ा कचरा रखकर रास्ता को बार बार अवरुद्ध कर दीया जाता है। जिससे की हम लोग और आम जनता को हो रही परेशानी के कारण थाना बनकटा एवम तहसील भाटपार रानी को समस्त गांव वासियों ने मिल कर अपना प्रार्थना पत्र दिया परंतु अब तक उसे ले कर कोई खास कार्रवाई नहीं हो पा रही हैं वहीं यह मामला ग्राम सभा कुटिया भर का है ।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया