राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)01 जुलाई…
ठेकेदार द्वारा मधुरिया राजवाहा पर बना अर्धनिर्मित पुल छोड़कर गायब होने के चलते दो गांवों के सैकड़ों लोगों के लिये आवागमन करना एक समस्या बन गयी है।नहर पर बनाये गये अस्थाई एप्रोच के उपर से पानी बह रहा है ऐसे में ग्रामीण और स्कूली बच्चे पुल से होकर गुजरने से कतरा रहे हैं।विदित हो कि गत वर्ष दिसम्बर महीने में मधुरिया राजवाहा पर फुरसतपुर तथा बेलवा बुजुर्ग गाँव के सामने ध्वस्त हो चुके पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण शुरु हुआ लेकिन आधा निर्माण के बाद ठेकेदार अचानक गायब हो गया।
लोगों को उम्मीद थी कि ध्वस्त हो चुके पुल से शीघ्र ही निजात मिल जायेगा लेकिन ठेकेदार की लापरवाही अब इन दो गांव के लोगों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है।आलम यह है कि एप्रोच के ऊपर से बहता हुआ पानी पानी गांव घुस कर प्राथमिक विद्यालय फुरसतपुर के परिसर में इकठ्ठा हो रहा है जिसके कारण बच्चों का पठन- पाठन बाधित हो रहा है।वर्तमान समय में लोग अपने दो पहिया या चार पहिया वाहन लेकर घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरा नहर से सटे परिषदीय स्कूल सहित अन्य स्कूल के बच्चों को है। बृहस्पतिवार को स्कूल की बस पकड़ने के लिए एप्रोच पार कर रहे दो बच्चे नहर में गिर पड़े गनीमत थी कि नहर में पानी का लेबल कम था जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।इस सम्बन्ध में कैनाल विभाग के जेई अमरेन्द्र वर्नवाल ने बताया कि वस्तुस्थिति की जानकारी मुझे मिली है।कल ही एसडीओ नहर रामायण पाण्डेय और तकनीकी टीम को लेकर पुल का निरीक्षण करने मौके पर पहुँचना है।डायर्जन बन्द करना और पानी रोकना दोनों मुश्किल है।ऐसी स्थिति में एप्रोच की साइज बढ़ाया जायेगा या एप्रोच को और ऊंचा किया जायेगा।ग्रामवासी सुमेश शुक्ला, रविन्द्र प्रसाद, तुलसी पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, मन्तोष प्रसाद, राजन पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह व शोभा गुप्ता ने तत्काल समस्या समाधान की माँग की है।
संवादाता कुशीनगर..
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…