July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया डिपो में होगी संविदा चालकों की भर्ती

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सडक परिवहन निगम गोरखपुर क्षेत्र के देवरिया डिपो में संविदा चालकों का भर्ती करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इच्छुक अभ्यर्थी देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते है।
अर्हता के संबंध में उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी 8वीं पास होना चाहिए, दो वर्ष पुराना भारी वाहन चलाने का लाइसेंस प्राप्त हो, लम्बाई न्यूनतम 05‘ 3’’ होनी चाहिए तथा आधार कार्ड एवं एक फोटो टेस्ट के समय लाना अनिवार्य है। रुपए 1.59 प्रति किमी. की दर से भुगतान किया जायेगा। प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी व 5000 किमी0 करने पर रुपए 3000/-प्रतिमाह/पी0एफ0/नाईट भत्ता का प्रोत्साहन एवं रुपए पांच लाख का दुर्घटना बीमा है। अधिक जानकारी हेतु सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश निगम देवरिया डिपो तथा मोबाइल नम्बर 8004918387 पर सम्पर्क किया जा सकता है।