December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बलहा विधानसभा में जल्द ही 17 सड़कों के निर्माण का कार्य होगा शुरू

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश की योगी सरकार विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। वही गांव- गांव तक सड़कों का जाल बिछाने के लिए काम में और तेजी लाए जाने के लिए अधिकारियों सहित विधायकों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं।
बलहा विधायक सरोज सोनकर ने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को बेहतर तरीके से बनाने तथा लोगों के आवागमन सुगम बनाने के लिए कई प्रस्ताव भेजे थे ।जिन्हें मंजूरी भी मिल चुकी है अब जल्द ही बलहा विधानसभा में सड़कों का जाल बिछेगा और बेहतर आवागमन होगा । विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने विधानसभा क्षेत्र में 17 सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा और समय से गुणवत्ता पूर्वक संपन्न होगा । गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। निर्माण होने वाली सड़कों का विवरण इस प्रकार है। बोटनिया संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य ।दौलतपुर संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य ।परवानी गौड़ी के संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य।गुरगुट्टा से ललकपुरवा संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य।निधिपुरवा संर्पक मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य।चितलहवा संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य।
धनियाबेली से तेलियनपुरवा संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य। मंगलपुरवा संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य। गौड़ीयाना बेलवातीर संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य।मुर्तिहा गुलरिहा मार्ग के किलोमीटर 1 ,2 ,3 एवम 4 के नवीनीकरण का कार्य।विशुनापुर रमपुरवा मार्ग के किलोमीटर 10 से राजेन्द्रसिंह पुरवा संपर्क मार्ग तक 900 मीटर। सरैया संपर्क मार्ग 1 किलोमीटर। मटेही कला से चौधरी गांव से बलई गाँव वाया मेड़किया संपर्क मार्ग 2 किलोमीटर ।गुलरा संपर्क मार्ग 2 किलोमीटर ।राजापुर खुर्द संपर्क मार्ग 1 किलोमीटर।रजनवा एसएसबी चौकी से चितलहवा संपर्क मार्ग 1200 । बसथनवा का शेष भाग चौधरी गांव संपर्क मार्ग 1730 मीटर। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि उपरोक्त कार्य एक माह के अंदर शुरू हो जाएंगे।