December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

देवरिया(राष्ट्र की परम्पर)। जनपद में सामान्य से कम बारिश होने के कारण जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र जो राज्यपाल के नाम सम्बोधित था।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण राय को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि पूरे पूर्वांचल में अवर्षण की स्थिति के कारण आज किसान परेशान है, जनपद में इस बार अब तक सामान्य से बहुत ही कम वर्षा हुई है।ऊपर से अघोषित विद्युत कटौती के कारण नलकूप भी नही चल पा रहे हैं। डीजल की महंगाई के वजह से पंपसेट से किसान भाई समय से खरीफ की फसल की सिंचाई नही कर पा रहे हैं।अतः जनहित में जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए।पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान परेशान है, उनके फसल का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन के अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज किसान बदहाल भाजपा के किसान विरोधी नीतियों के कारण है, इस सरकार ने किसानों को उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया है।पत्रक सौपने के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बिस्मिल्लाह लारी,मुन्ना दीनानाथ भारती,आनंद देव गिरि, चुन्नु,शाकिर हुसैन, समीर पांडेय, दीनदयाल यादव, नीलेश त्रिपाठी, गोविंद मिश्र, मार्कण्डेय मिश्र, आलोक त्रिपाठी ,राजन,प्रेमलाल भारती,दयाशंकर द्विवेदी,सत्यम पांडेय, अशोक कुशवाहा,जयप्रकाश पाल,शहनवाज जफर,रजनीश प्रसाद,अवधेश यादव, अब्दुल जब्बार,धर्मेन्द्र पांडेय,सुनील द्विवेदी,विजय बहादुर सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, शिवशंकर सिंह,एस के पाठक,मृतुन्जय तिवारी, राहुल मिश्र, सिंहासन गिरि, संदीप यादव,राजकुमार यादव,आशीष प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।