नई दिल्ली। (राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाए हैं और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आयोग की ओर से मिले पत्र के जवाब में मिलने की इच्छा जताई है। कांग्रेस ने आयोग से स्पष्ट रूप से मांग की है कि वह महाराष्ट्र की डिजिटल, मशीन-पठनीय मतदाता सूची और महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस की वीडियो फुटेज एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराए।
पार्टी ने पत्र में लिखा है कि, “यह लंबे समय से किया जा रहा अनुरोध है, जिसका अनुपालन चुनाव आयोग के लिए आसान होना चाहिए। हमें यह डेटा मिलने के तुरंत बाद आयोग से मिलने में खुशी होगी। उस बैठक में हम अपने विश्लेषण के निष्कर्ष भी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इस संबंध में कहा कि पार्टी ने कई बार आयोग से यह जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में महाराष्ट्र में 40 लाख नए वोट जुड़े हैं, और यह बेहद जरूरी है कि इन बदलावों को ठीक से समझा जाए।
“हम 2024 से कह रहे हैं कि हमें महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट चाहिए। साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग भी जरूरी है,” – पवन खेड़ा।
कांग्रेस के विशेषज्ञ समूह ‘ईगल’ (EAGLE) ने आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि पार्टी इस विषय पर चुनाव आयोग से मिलकर चर्चा करना चाहती है, लेकिन उससे पहले आवश्यक डेटा और फुटेज मुहैया कराना जरूरी है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा का निमंत्रण दिया था। कांग्रेस अब इस वार्ता से पहले पुख्ता तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अपनी बात रखने की तैयारी कर रही है।
पार्टी ने संकेत दिया है कि यदि आयोग सभी मांगी गई जानकारियां साझा करता है, तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही आयोग से मुलाकात कर सकता है।
बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…
जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…
पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…
पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…