कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, मतदाता सूची और मतदान फुटेज की मांग, कहा– मिलने को तैयार हैं

नई दिल्ली। (राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाए हैं और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आयोग की ओर से मिले पत्र के जवाब में मिलने की इच्छा जताई है। कांग्रेस ने आयोग से स्पष्ट रूप से मांग की है कि वह महाराष्ट्र की डिजिटल, मशीन-पठनीय मतदाता सूची और महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस की वीडियो फुटेज एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराए।

पार्टी ने पत्र में लिखा है कि, “यह लंबे समय से किया जा रहा अनुरोध है, जिसका अनुपालन चुनाव आयोग के लिए आसान होना चाहिए। हमें यह डेटा मिलने के तुरंत बाद आयोग से मिलने में खुशी होगी। उस बैठक में हम अपने विश्लेषण के निष्कर्ष भी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इस संबंध में कहा कि पार्टी ने कई बार आयोग से यह जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में महाराष्ट्र में 40 लाख नए वोट जुड़े हैं, और यह बेहद जरूरी है कि इन बदलावों को ठीक से समझा जाए।

“हम 2024 से कह रहे हैं कि हमें महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट चाहिए। साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग भी जरूरी है,” – पवन खेड़ा।

कांग्रेस के विशेषज्ञ समूह ‘ईगल’ (EAGLE) ने आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि पार्टी इस विषय पर चुनाव आयोग से मिलकर चर्चा करना चाहती है, लेकिन उससे पहले आवश्यक डेटा और फुटेज मुहैया कराना जरूरी है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा का निमंत्रण दिया था। कांग्रेस अब इस वार्ता से पहले पुख्ता तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अपनी बात रखने की तैयारी कर रही है।

पार्टी ने संकेत दिया है कि यदि आयोग सभी मांगी गई जानकारियां साझा करता है, तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही आयोग से मुलाकात कर सकता है।


Editor CP pandey

Recent Posts

सांदीपनि मॉडल विद्यालय में सृजन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मंगलवार को…

4 hours ago

कौशल विकास से रोजगार की ओर बढ़ते कदम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23…

5 hours ago

महिलाआयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने अधिकारियों को दिए त्वरित न्याय के निर्देश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने…

5 hours ago

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आक्रोश, लगाए “बंगला देश मुर्दाबाद” के नारे

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू…

5 hours ago

विकास भवन में सुशासन पर मंथन, अधिकारियों को मिला प्रशासनिक मार्गदर्शन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आगरा…

5 hours ago

30 दिसंबर तक स्वीकार होंगी पंचायत निर्वाचक नामावली पर आपत्तियां

आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद आगरा में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत पंचायत निर्वाचक नामावली…

5 hours ago