
अति पिछड़ा समाज को भाजपा ने सिर्फ़ धोखा दियाः अनिल यादव
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री अनिल यादव ने गुरुवार को मऊ में, पूरे पूर्वांचल के लोनिया समाज के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। लगभग पाँच घंटे तक चली इस बैठक में आज़मगढ़, बलिया, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, जौनपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और लोनिया समाज के मूल मुद्दों पर मंथन हुआ।
बैठक में आए कांग्रेस के संगठन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, लोनिया चौहान समाज का हक़ और अधिकार सुनिश्चित किए जाने को लेकर प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा ओबीसी समाज के ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि 2003 में भाजपा सरकार में बनी सामाजिक न्याय कमेटी की रिपोर्ट में, लोनिया समाज की आबादी कम बताया गया है, इसलिए ज़रूरी है कि जातीय जनगणना हो ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। कांग्रेस पार्टी हमेशा जातियों के गिनती के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि उदयपुर संकल्प शिविर में भी जातीय जनगणना के आँकड़ो को सार्वजनिक करने की माँग को पार्टी ने मज़बूती के साथ बुलंद किया।
उन्होंने कहा कि शूद्र राजनीति का शिगूफ़ा, आरएसएस का ही एजेंडा है। यह सिर्फ़ पिछड़ी जातियों को उनके मुद्दे से भटकाने की साज़िश है। उन्होंने कहा यूपी में भी कांग्रेस की छतीसगढ़ सरकार और झारखंड सरकार के तर्ज़ पर ओबीसी का आरक्षण बढ़ाया जाए।
बैठक में लोनिया समाज के नेता कैलाश चौहान ने कहा कि यूपी में तीन दशकों से लोनिया समाज को पार्टियों ने झुनझुना दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सिर्फ़ लोनिया समाज को धोखा मिला है। भाजपा द्वारा पोषित कुछ लोग लोनिया समाज के नाम पर मलाई काट रहे हैं, बाक़ी पूरे समाज की स्थिति भयावह है। भाजपा को सिर्फ़ लोनिया समाज का वोट चाहिए।
इस बैठक के अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पिछड़ी जातियों को सिर्फ़ अपनी हिस्सेदारी की ही बात नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे वैचारिक दिशा पर भी गम्भीरता से अमल करना चाहिए।
बैठक में जवाहर चौहान, हरिवंश चौहान, रामजन्म चौहान, ज़िला पंचायत संतोष चौहान, भोला चौहान, ज़िला पंचायत संतोष (बलिया), रितेश चौहान आदि उपस्थित थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम