Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला सुल्तानपुर का सम्मेलन

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला सुल्तानपुर का सम्मेलन

सुल्तानपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला सुल्तानपुर, का जिला सम्मेलन राधे संजय यादव नगर, ग्राम सेलयूपारा में कामरेड रामबरन ,कामरेड रामदुलारे की अध्यक्षता में शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन कामरेड सतीश कुमार ने किया। झंडा तोलन जिला अध्यक्ष रामबरन ने किया एवं शहीद वेदी पर पुष्पांजलि के बाद सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ की गई । तो शोक प्रस्ताव के बाद जिला मंत्री कामरेड ओम प्रकाश कोरी ने जिले की रिपोर्ट को रखा । रिपोर्ट स्वकृत कर सर्वसम्मति से नए जिला कमेटी का गठन किया गया । कामरेड सभाजीत को जिला अध्यक्ष , कामरेड ओम प्रकाश जिला सचिव व उपाध्यक्ष कामरेड हरिलाल सोनी व राम दुलारे संयुक्त मंत्री ,कामरेड कृपाशंकर, कामरेड शिवनारायण को चुना गया इसके साथ ही जिला कमेटी 11 सदस्यों की बनी । कामरेड रामबरन, कामरेड रामजग ,कामरेड खरखोटी, कामरेड जीतराम ।
राज्यसम्मेलन के लिए 5 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। कामरेड सभाजीत, कामरेड कृपाशंकर ,कामरेड हरी लाल सोनी ,कामरेड शिवपूजन ,कामरेड शिव नारायण एक साथी को वैकल्पिक प्रतिनिधि के रूप में चुना गया ।
सम्मेलन को किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड लाल बिहारी मौर्य भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड विजय कुमार वर्मा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला मंत्री कामरेड हमजा ने शुभकामनाएं दी, और सम्मेलन को पूर्व भारत की जनवादी नौजवान सभा, राज्य सचिव कामरेड राधेश्याम वर्मा ने भी संबोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments