Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीएम ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सीएम ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम मैं आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह व पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजई खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया आज रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग गोरखपुर जनपद के तहसील ब्लाक व जिला स्तर के 700 से अधिक खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया बैडमिंटन युगल वर्ग में अंडर-17 अंडर-19 के विजेता सूरज यादव और विष्णु यादव को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। स्पोर्ट्स कॉलेजों स्टेडियमों आदि के जरिये खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों की सीधी भर्ती द्वारा राजपत्रित पदों पर नियुक्ति की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रदेश के प्रतिभावान व कुशल खिलाड़ियों को प्रदेश के शासकीय-सार्वजनिक उपक्रमों में, लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर नियुक्ति हेतु दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
सीएम योगी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ से गांव-गांव खिलाड़ियों की नई पौध तैयार हो रही है। एक-एक जिले में पांच से सात हजार तक नए खिलाड़ी तैयार हुए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में युवक व महिला मंगल दलों के जरिये ग्रामीण खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराया जा रहा है। अबतक हजारों गांवों में स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करा दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने, कुछ नया करने व सीखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आप सभी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करें, केंद्र व राज्य सरकार हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments