देहरादून में बादल फटने से तबाही : तमसा नदी उफान पर, मकान-दुकानें बहीं, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

देहरादून (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। मूसलाधार बारिश के चलते तमसा नदी उफान पर आ गई और कई मकान, दुकानें, सड़कें और वाहन इसकी चपेट में बह गए। सहस्त्रधारा और मालदेवता समेत मसूरी तक भारी नुकसान की खबरें सामने आई हैं।

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं, वहीं मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है जिसकी पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों से अब तक 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और बचाव अभियान लगातार जारी है।

टपकेश्वर महादेव मंदिर भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ। मंदिर परिसर में पानी भर गया और सुबह 5 बजे नदी का प्रवाह इतना तेज़ हो गया कि पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि गर्भगृह सुरक्षित है, हालांकि आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से नदियों के पास न जाने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ज़िला प्रशासन, एसडीआरएफ़ और पुलिस मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रख रहा हूँ।”

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री धामी से फ़ोन पर बात कर हालात की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चला रहा है।

देहरादून से मिली तस्वीरों में तमसा नदी की बाढ़ से तबाही का मंजर साफ दिख रहा है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि इस तरह की स्थिति लंबे समय से नहीं देखी गई थी।

👉 यह आपदा न केवल भौतिक नुकसान लेकर आई है, बल्कि लोगों को गहरी चिंता और डर में भी डाल गई है।

Editor CP pandey

Recent Posts

सांदीपनि मॉडल विद्यालय में सृजन महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में मंगलवार को…

3 hours ago

कौशल विकास से रोजगार की ओर बढ़ते कदम

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद आगरा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बल्केश्वर में 23…

3 hours ago

महिलाआयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने अधिकारियों को दिए त्वरित न्याय के निर्देश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने…

3 hours ago

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आक्रोश, लगाए “बंगला देश मुर्दाबाद” के नारे

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू…

3 hours ago

विकास भवन में सुशासन पर मंथन, अधिकारियों को मिला प्रशासनिक मार्गदर्शन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आगरा…

4 hours ago

30 दिसंबर तक स्वीकार होंगी पंचायत निर्वाचक नामावली पर आपत्तियां

आगरा।(राष्ट्र की परम्परा)जनपद आगरा में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत पंचायत निर्वाचक नामावली…

4 hours ago