Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedस्वच्छता मिशन का लग रहा पलीता सम्बंधित के अनदेखी से गांव में...

स्वच्छता मिशन का लग रहा पलीता सम्बंधित के अनदेखी से गांव में लगा गन्दगी का अम्बार

गन्दगी दे रहा बीमारियों को दावत

बारांबकी(राष्ट्र की परम्परा) जहां एक तरफ योगी सरकार स्वक्षता अभियान चला कर नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों को स्वक्ष रखना चाहती हैं जिसके तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है, वही कुछ ग्राम पंचायत अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरने पर तूले हुए हैं|
ऐसा ही एक मामला देखने को मिला ग्राम पंचायत करमुल्लापुर विकास खंड सूरतगंज जनपद बारांबकी के ग्राम भिटौली का, जहां पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की अनदेखी से गाँव में फैला गंदगी का साम्राज्य जो भयंकर बीमारियों को बुलावा दे रहा है।
ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करमुल्लापुर में आने वाले ग्राम भिटौली,कुडीन,बेहटा, करमुल्लापुर में काफी वर्षों से सफाई कर्मचारी ना होने के कारण जगह जगह पर गंदगी फैली हुई है, और सारी नालियां पटी पड़ी हैं जिससे गंदा पानी जगह जगह जमा है जिससे भयंकर बीमारियों का खतरा हमेशा बना रह रहा है। जब इस विषय में ग्राम पंचायत अधिकारी अमित यादव सूरतगंज से जानकारी प्राप्त करने हेतु मोबाइल से सम्पर्क करने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
फिलहाल लोगों का कहना है कि इन बीमारियों के कारण कोई अप्रिय घटना घट सकती है, हम लोगों ने कई बार मौखिक रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी अमित यादव से व अन्य अधिकारियों से फरियाद भी लगाई परंतु कोई हम ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments