वाराणसी मंडल में शुरु हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर स्वच्छता ही सेवा -2025 अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े की औपचारिक शुभारम्भ अपर मंडल रेल प्रबंधक(आपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर मंडल कार्यालय पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(3) अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(2) यशवीर सिंह,मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय,सहायक सुरक्षा अयुक एन.एम.यादव समेत मंडल कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक विशेष दिवस की तरह मनाया जायेगा । स्वच्छता ही सेवा -2025 पखवाड़े में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है एवं इन गतिविधियों में संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, वाकाथॉन, वेस्ट टु आर्ट, यूथ कॅम्पेन, जल स्त्रोतों की सफाई इत्यादि प्रमुख है। इस अभियान में उन स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर समांतर साफ सफाई नहीं हो पाती है और इन स्थानों को पूर्ण रूप से साफ किया जाएगा । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के विभिन्न यूनिटों एवं विभिन्न स्टेशनों ऐसे स्थानो की पहचान की गई है। साफ सफाई के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जो कूड़ा साफ सफाई के उपरांत निकलेगा उसका पूर्णतया निस्तारण भी किया जाएगा। रेलवे के प्रयासों के साथ-साथ इस अभियान में आमजन की भागीदारी के लिए कुछ स्वयं सेवी संस्थाओ और गैर सरकारी संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी । वाराणसी मंडल प्रशासन का यात्रियों से अनुरोध है कि मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में खाने-पीने का सामान इधर-उधर ना फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें, प्लेटफार्म पर गीले एवं सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए हैं कृपया सही कूड़ेदान का प्रयोग करें, स्टेशन परिसर में पान गुटखा ना खाए, पानी का दुरुपयोग ना करें । वाराणसी मंडल की जिन ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगा हुआ है, यात्रियों से निवेदन है कि टॉयलेट में किसी भी तरह का कूड़ा ना डालें। इसी क्रम में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन शपथ ग्रहण दिवस एवं जन जागरूकता दिवस मनाया गया । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े-2025 के अंतर्गत वाराणसी मंडल की सभी यूनिटों, कारखानों एवं प्रमुख स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को उनके पर्यवेक्षकों एवं अधिकारीयों द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गयी । इस दौरान सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान,प्रभात फेरी,श्रमदान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाने को प्रेरित किया गया।

Karan Pandey

Recent Posts

भाटपार रानी सर्किल में ताबड़तोड़ हत्याओं से मचा कोहराम, जनता में भय का माहौल

नवागत पुलिस अधीक्षक का ‘तबादला एक्सप्रेस’ बेअसर, अपराधियों के हौसले बुलंद भाटपार रानी, देवरिया (राष्ट्र…

21 minutes ago

त्योहारो में खलल पैदा करने वाले कतई बख्से नही जायेगे ,थानाध्यक्ष

दीपावली के दिन काफी सजगता से जलाये पटाख़े,तेज ध्वनि में न बजाए डीजे मऊ (राष्ट्र…

1 hour ago

बंद पड़े स्कूलों ने जगाई चिंता, बीएसए की सख्ती से हड़कंप!

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में जिला बेसिक…

1 hour ago

मिशन शक्ति 5.0 के तहत शिवालिक पब्लिक स्कूल में छात्राओं को नारी सशक्तिकरण का संदेश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शिवालिक पब्लिक स्कूल, बिचपुरी में…

1 hour ago

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न

पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण योजनाओं की हुई समीक्षा कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट…

1 hour ago

महिला प्रधानों को सशक्त बनाएं, गांवों को उत्कृष्ट बनाएं : डीपीआरओ

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत सदर ब्लॉक सभागार में चल…

2 hours ago