
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
सिकन्दरपुर नगर के बेल्थरा मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से नाले की सफाई के बाद निकाला गया मलबा सड़क पर ही पड़ा हुआ है। सफाई तो हुई, लेकिन मलबा नहीं उठाए जाने से राहगीरों व दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। बरसात के कारण गन्दा पानी और कचरा कीचड़ में बदलकर सड़क पर फैल गया है, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। कई लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। दुकानदारों का कहना है कि गंदगी देखकर ग्राहक दुकान पर रुकने से बच रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सफाई अभियान अधूरा है। नाले से गाद तो निकाल दी गई, लेकिन उसे सड़क से नहीं हटाया गया। लोगों का कहना है कि मलबा हटाए बिना सफाई का कोई मतलब नहीं है। इससे मच्छरों व संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि नाले की सफाई की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि “मलबा अभी हटाया नहीं जा सका है, लेकिन जल्द ही उसे उठवा लिया जाएगा।”
