अमेरिका की भारत को कड़ी चेतावनी: रूस से तेल आयात और व्यापार नीति पर फिर टैरिफ का दबाव
वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत की एनर्जी और ट्रेड पॉलिसी को लेकर सख्त रुख अपनाया है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक ऑडियो क्लिप में ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि भारत की नीतियां अमेरिकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहीं, तो भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बहुत जल्द बढ़ाए जा सकते हैं। इस बयान से भारत–अमेरिका व्यापार संबंधों में नई अनिश्चितता पैदा हो गई है।
ऑडियो में ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले पर असंतोष जताते हुए इसे अपनी “नाखुशी” से जोड़ा। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत प्रशंसा भी की और कहा कि मोदी एक अच्छे इंसान हैं, जो यह जानते थे कि अमेरिका खुश नहीं है। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत ने उनके रुख को ध्यान में रखते हुए अपना तरीका बदला।
ये भी पढ़ें – “इतिहास के पन्नों में अमर 5 जनवरी: वे विभूतियाँ जिनका जाना एक युग का अंत था”
रविवार को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने दोहराया कि ट्रेड के हथियार के रूप में टैरिफ अमेरिका के लिए प्रभावी साधन हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि टैरिफ बढ़ाना “बहुत जल्दी” संभव है और इसके परिणाम भारत के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ और रूस से तेल आयात को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त पेनल्टी लगाई थी, जिससे कुछ श्रेणियों में कुल ड्यूटी 50 प्रतिशत तक पहुंच गई। इस फैसले से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा था।
ये भी पढ़ें – US–Venezuela Action: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप का बड़ा बयान, नई नेता डेल्सी रोड्रिग्ज को दी कड़ी चेतावनी
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें व्यापारिक मतभेदों के बावजूद द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी। उसी समय दोनों देशों के वार्ताकारों ने टैरिफ गतिरोध सुलझाने के लिए नए दौर की बातचीत शुरू की। हालांकि, अमेरिकी कृषि उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी और भारत के कृषि–डेयरी क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर मतभेद अब भी बने हुए हैं।
रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला, सात सूत्री मांग पत्र…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध…
औरैया (राष्ट्र की परम्परा)नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2026…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद देवरिया में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार”…
सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध वानखंडी नाथ नागेश्वर नाथ…
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने…