Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआधार सेवा केंद्र के ऑपरेटर की लापरवाही से नागरिक परेशान

आधार सेवा केंद्र के ऑपरेटर की लापरवाही से नागरिक परेशान

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया गीता वाटिका गोरखपुर में संचालित आधार सेवा केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा आम नागरिकों को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आधार बनवाने तथा आधार में संशोधन करने नाम पता आदि चेंज करने आए लोगों को उक्त ऑपरेटर द्वारा बार-बार दौड़कर परेशान किया जा रहा है। उनके आधार संशोधन के फॉर्म को ध्यानपूर्वक ना भर के गलत डाटा फीडिंग करके उनसे फीस भी लेकर कई महीने तक चक्कर लगाने के लिए बाध्य किया जा रहा है । और लोगों का आधार में संशोधन भी नहीं हो पा रहा है, जिससे यहां नागरिक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस सेवा केंद्र का कंप्यूटर ऑपरेटर कई घंटे तक लाइन में लगाने के बाद भी कुछ ना कुछ डाटा में गलत फीडिंग करके एक सप्ताह बाद फिर से आने का बहाना बनाकर अपने कार्य मैं गैर जिम्मेदार रवैया अपना कर, आम जनता को परेशान किया जा रहा है। यहां से किसी का भी कोई काम नहीं हो पा रहा सिर्फ टाइम पास करके जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। ऑपरेटर द्वारा आधार संशोधन आदि का फीस लेकर 6 घंटे लाइन में लगाकर उनके फीडिंग में स्वयं गलती करके उन्हें वापस कर दिया जा रहा। इस प्रकार यहां के नागरिक इस ऑपरेटर के भ्रष्ट क्रियाकलाप से आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक शोषण के शिकार हो रहा है। यहां के लोगों ने यूनियन बैंक आफ इंडिया गीता वाटिका के अंदर स्थित कंप्यूटर ऑपरेटर के भ्रष्ट क्रियाकलापों की जांच करते हुए किसी जानकार एवं जिम्मेदार कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments