Tuesday, September 16, 2025
Homeमहाराष्ट्रसिटीजन संस्था द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की रोकथाम के लिए मूहिम की सुरुवात

सिटीजन संस्था द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की रोकथाम के लिए मूहिम की सुरुवात

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )पूरे भारत में साइबर फ्रॉड जैसे क्राइम अपने चरम पर है भारत सरकार महाराष्ट्र सरकार साइबर क्राइम को रोकने के लिए व फ्रॉड से पब्लिक को बचाने के लिए सभी कोशिश कर रही है ।
इसके बावजुद सभी लोग इस फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं ।
फ्रॉड करने वाले ठगबाज नए-नए सॉफ्टवेयर के जरीए खाते से पैसे चुराने वाला ऐप का प्रयोग कर रहे है ।
इस कारण फ्रॉड करने वाला ग्रुप हैकर हाथ में नहीं आ पा रहे हैं जिसकी वजह से सायबर क्राइम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे है ।
इसलीए अब सिटीजन संस्था ऑनलाइन फ्रॉड अगेंस्ट टीम , हर राज्य के पुलिस और सायबर अधिकारियो के साथ मिलकर क्राईम को जड़ से खत्म करने का भरशक प्रयास करेगी और पूरे भारत में स्टॉप क्राईम का मुहिम चलायेगी । इस विषय की संपूर्ण जानकारी सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस , मुंबई हाई कोर्ट होम मिनिस्ट्री से लेकर डायरेक्टर जनरल पुलिस साइबर क्राइम साइबर सेल को लिखित सूचना दी है । आनलाईन फ्रॉड करने पैसा चुराने वाले बैंक खाते को हैक करने वाले षड्यंत्रकारी मास्टरमाइंड मैंन ग्रुप के विरुद्ध सीक्रेट मिशन , का आगाज किया गया है । फ्रॉड करने वाले खाते से पैसा चुराने वाले किसी भी राज्य के हो भारत मे बढ़ते हुए सायबर क्राइम की रोकथाम के लिए, सिटीजन संस्था ने स्टॉप क्राइम का जो मुहिम चलाया है इसकी शुरुआत महाराष्ट्र मुंबई हो चुकी है । सिटीजन संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष सैयद मासूम अली ऑनलाइन फ्रॉड अगेंस्ट टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सोनावने अब पुरी तरह से मैदान मे उतर चुके है ।
सायबर क्राइम षड्यंत्रकारी ऑनलाइन फ्रॉड हैकरो को प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , के माध्यम से सिटिजन संस्था ऑनलाइन फ्रॉड अगेंस्ट टीम पर्दाफाश करेगी। इसलीए दिनांक 6 मई से चेंबूर पुलीस थाने आरसीएफ पुलीस थाने तिलक नगर पुलीस थाने व शिवाजी नगर पुलीस थाने के सहयोग से जन जागृति अभियान चलाया जायेगा ।
जिसमे मुंबई और महाराष्ट्र और भारत के सभी लोगों से निवेदन किया है की भारी संख्या में इस मिशन में शामिल होकर स्टॉप क्राईम का हिस्सा बनें और इस मुहिम को सफल बनाएं।
हर रोज सायबर क्राइम की घटनाओ की शिकायत को देखते हुए सायबर क्राइम के रोकथाम के लिए यह मूहिम को सुरूवात मुंबई से किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments