वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महीनों से चल रही अमेरिका-चीन टैरिफ जंग अब खत्म होने की दिशा में बढ़ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनियों और दबाव के बाद आखिरकार चीन झुक गया है। दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में करीब छह साल बाद ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने मिले। लगभग दो घंटे चली इस अहम बैठक में दोनों देशों ने कई बड़े मुद्दों पर सहमति बनाई।
बैठक के बाद ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका चीन पर लगाए गए टैरिफ को 57% से घटाकर 47% करेगा। इसके बदले में चीन ने तीन बड़े कदम उठाने पर सहमति दी है —
1️⃣ अवैध फेंटानिल ड्रग्स पर सख्त कार्रवाई,
2️⃣ अमेरिकी सोयाबीन की खरीद दोबारा शुरू करना,
3️⃣ और रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर से बैन हटाना।
अमेरिका को तीन मोर्चों पर बड़ी जीत
अमेरिकी किसानों के लिए खुशखबरी
2025 में अमेरिका ने कुल 24.5 अरब डॉलर का सोयाबीन निर्यात किया था, जिसमें से आधा चीन को जाता था। टैरिफ जंग के बाद यह बाजार खत्म हो गया था। अब नई डील के बाद अमेरिकी किसानों को दोबारा बड़ा बाजार मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र की आय बढ़ेगी और घाटा कम होगा।
रणनीतिक जीत — ‘रेयर अर्थ’ पर सहमति
दुनिया के लगभग 60% रेयर अर्थ मिनरल्स का उत्पादन और 90% प्रोसेसिंग चीन करता है। इन पर निर्भरता को लेकर अमेरिका चिंतित था। अब बैन हटने से रक्षा, टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को राहत मिलेगी।
बैठक के बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा —
“यह अमेरिका-चीन रिश्तों में एक नई और शानदार शुरुआत है। हमने कई अहम मुद्दों पर सहमति बनाई है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी।”
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास की राह पर बढ़ते इस जनपद में हर गली, हर चौराहे…
📌 क्या यह अमेरिका की जीत है या चीन की दूरदर्शी रणनीति?
तिथि-वार आदि तिथि: कार्तिक माह, शुक्ल पक्ष, नवमी (10:03 AM तक) वार: शुक्रवार विक्रम संवत्:…
मोकामा में चुनावी हिंसा: जन सुराज कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव…
अगर आपकी नींद रोजाना सुबह 3 से 5 बजे के बीच खुल जाती है, तो…