राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)01 अक्टूबर…
तमकुही विकास खंड के सेमरा हर्दोपट्टी न्याय पंचायत की न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संविलयन विद्यालय पकड़ी गोसाई परिसर में संपन्न हुई। खेल के जूनियर स्तर बालिका वर्ग 200 मीटर में रोजी प्रथम, नाजिया द्वितीय, 100 मीटर में नाजिया प्रथम, रोजी द्वितीय, जूनियर स्तर बालक वर्ग 200 मीटर में चंदन प्रथम, आकाश द्वितीय, 100 मीटर शिवम प्रथम, अंसार द्वितीय, प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 200 मीटर में ममता प्रथम, खुशी द्वितीय, 100 मीटर में ममता प्रथम, सलोनी द्वितीय, 50 मीटर में ममता प्रथम, खुशी द्वितीय प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 200 मीटर में बजरंगी प्रथम, मोहित द्वितीय, 100 मीटर में भोला प्रथम, संगम द्वितीय, 50 मीटर में प्रियांशु प्रथम व आर्यन द्वितीय रहे।
👉न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
खोखो में जूनियर बालक वर्ग इंद्रजीत सिंह टोला व बालिका वर्ग में भेलया की टीम, प्राथमिक स्तर बालक व बालिका दोनों में उजारनाथ की टीम विजेता रही। कबड्डी प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग में उजारनाथ की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि प्राशिसं के ब्लाक मंत्री देवेंद्र ओझा, विशिष्ट अतिथि जूशिसं के ब्लाक अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने खेल का शुभारंभ किया। अति विशिष्ट अतिथि प्रधान विनोद यादव ने पुरस्कार वितरित किया। मैच रेफरी नवनीत त्रिपाठी, दुदही के खेल अनुदेशकगण रवीश कुमार, अमित कन्नौजिया, सुमंत यादव, राकेश आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। इस दौरान घनश्याम प्रसाद, कृपाशंकर चौधरी, गोरखनाथ राय, संतोष उपाध्याय, सोनू यादव, द्विजेंद्र मणि, नीतेश राय, रामप्रीत प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, नेहा आर्य, सुमन वर्मा आदि मौजूद रहे।
संवाददाता कुशीनगर…
सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैना में शनिवार देर शाम एक युवक…
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…