मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: भव्य वैवाहिक समारोह में दर्जनों जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय कस्बा सिसवा के सुभाष नगर वार्ड में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया। मांगलिक वातावरण में दर्जनों जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह संपन्न किया। बेटियों की शादी का सपना संजोए परिजनों के लिए यह आयोजन यादगार बन गया।

वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पूरा पंडाल मंगल गीतों, बैंड-बाजे और शहनाई की मधुर धुनों से गूंजता रहा। एक ओर नवदम्पति नए जीवन की शुरुआत करते नजर आए, वहीं दूसरी ओर बेटियों की विदाई के समय परिजनों की आंखें नम हो गईं। सिसवा कस्बा इस मांगलिक अवसर का साक्षी बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि धर्मवीर पटेल एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात सामूहिक रूप से विवाह की रस्में प्रारंभ हुईं। प्रत्येक वेदी पर पारंपरिक परिधान में सजे दूल्हों की द्वार पूजा की गई, जबकि सजी-धजी दुल्हनों को विधि-विधान के साथ वेदी तक लाकर सभी संस्कार संपन्न कराए गए।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को घरेलू उपयोग की सामग्री जैसे कुकर, पंखा, गद्दा, तकिया, साड़ी सहित अन्य आवश्यक सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इसके साथ ही 25 हजार रुपये मूल्य की सामग्री एवं 60 हजार रुपये की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी गई। नवदम्पतियों को विवाह प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद, जितेंद्र बहादुर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अरुण पटेल, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह सहित जिला एवं स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

महिलाओं के बिना स्वतंत्रता आंदोलन की कल्पना असंभव: प्रो. निधि चतुर्वेदी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मदन मोहन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर…

2 hours ago

नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l नीति आयोग के अंतर्गत संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड (Aspirational Blocks Programme) के…

2 hours ago

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18…

3 hours ago

देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत…

3 hours ago

सलेमपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप, दो अलग-अलग शिकायतें प्रशासन तक पहुंचीं

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप…

3 hours ago

एनएफडीपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर मत्स्य पालक किसान उठायें लाभ : विजय

सीईओ ने मत्स्यजीवी एफएफपीसी का किया निरीक्षण, प्रगति के बारे में ली जानकारी बरहज, देवरिया(राष्ट्र…

3 hours ago