मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

गोरखपुर के एसआईआर कार्यों की समीक्षा, डीएम दीपक मीणा को दिए आवश्यक निर्देश

गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा)
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लखनऊ से बृहस्पतिवार को राज्यभर के जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान गोरखपुर जिले से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम दीपक मीणा, सहायक निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त) विनीत कुमार सिंह, तथा जनपद के सभी उप जिलाधिकारी ऑनलाइन जुड़कर उपस्थित रहे। बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन से पूर्व चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गोरखपुर जिले की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए और कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं या मृत्यु हो गई है, उन नामों को सूची से हटाने की प्रक्रिया भी पूरी सावधानी से की जाए।

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि गणना प्रपत्रों (काउंटिंग फॉर्म) को प्रत्येक बीएलओ को समय से उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे घर-घर जाकर जानकारी एकत्र कर सकें। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचकर सत्यापन करें और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गोरखपुर से जुड़े अधिकारियों में एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, एसडीएम चौरीचौरा कुंवर सचिन सिंह, एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक, एसडीएम सहजनवा केशरी नंदन तिवारी, एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह, एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह और एसडीएम गोला अमित जायसवाल मौजूद रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के सुपरवाइजरों और बीएलओ से सतत संपर्क बनाए रखें और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निष्पक्ष, पारदर्शी और सटीक मतदाता सूची तैयार करना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी।

इस दौरान डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जिले में एसआईआर कार्य तेजी से प्रगति पर है। सभी तहसीलों में सुपरवाइजरों और बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण एवं सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं और फॉर्म-6, 7, 8 एवं 8ए के माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का कार्य किया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि गोरखपुर प्रशासन निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन कर रहा है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित तैयार हो। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र की लगातार समीक्षा करें और जहां भी कठिनाई आए, उसे तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से समाधान कराया जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अंत में कहा कि लोकतंत्र की सशक्त नींव सही मतदाता सूची पर निर्भर करती है। इसलिए सभी अधिकारी मिशन मोड में काम करें ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।

rkpnews@desk

Recent Posts

सूर्यकुमार यादव भड़के मैदान पर! चौथे टी20 में शिवम दुबे पर फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

कैरारा ओवल/ऑस्ट्रेलिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20…

29 minutes ago

बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, ‘सुशासन बनाम रोजगार’ की जंग हुई तेज — जानें 10 बड़ी अपडेट्स

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार…

2 hours ago

इतिहास के आईने में 7 नवंबर – बदलाव, बलिदान और बौद्धिकता का प्रतीक दिवस

महत्वपूर्ण कार्य,जन्म से निधन तक 7 नवंबर का दिन मानव सभ्यता के इतिहास में अनेक…

2 hours ago

मौसम अपडेट: सुबह हल्की ठंड और धुंध, दोपहर में निकलेगी चटख धूप

लखनऊ/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज में हल्का बदलाव…

2 hours ago

एक अद्भुत रहस्य जो सृष्टि की शुरुआत से जुड़ा है

सनातन संस्कृति में भगवान शिव केवल देव नहीं, बल्कि सृष्टि, स्थिति और संहार के मूल…

2 hours ago

🔱 “आज का शुभ दिन: यात्रा, दान और आराधना से कैसे बनेंगे बिगड़े काम”

🌞07 नवम्बर 2025: सुख, सिद्धि और सौभाग्य का अद्भुत संगम — आज का शुभ पंचांग…

10 hours ago