बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण,आपको बताते चले कि कायाकल्प आवार्ड योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज का गुरुवार को, पियर एसेसमेंट दो सदस्यीय टीम में डॉ संजय प्रियदर्शी, डिविजनल क्वालिटी कंसलटेंट आजमगढ़ एवं विजय श्रीवास्तव, एसीपीए क्वालिटी एश्योरेंस गोरखपुर द्वारा, चिकित्सा इकाई के समस्त विभागों की साफ सफाई, बीएमडब्ल्यू हॉस्पिटल, उपकी सपोर्ट सर्विस, इनफेक्शन कंट्रोल, प्रीवेंशन इको फ्रेंडली, बाउंड्री, सैनिटेशन और हाइजीन कुल 8 बिंदुओं पर कायाकल्प चेक लिस्ट के अनुसार गहनता से निरीक्षण किया गया। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी कमियां पाई गई, उसको दूर करने के लिए अधीक्षक डॉ अजय पाल को बताया गया।निरीक्षण के दौरान जिले से अभिषेक कनौजिया, एसीपी ए क्वालिटी एश्योरेंस देवरिया भी मौजूद रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज