Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedअराजक तत्वों ने कार पर पथराव किया

अराजक तत्वों ने कार पर पथराव किया

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

रसड़ा- सिधागर, कासमाबाद मार्ग के अखनपुरा गांव की पुलिया के समीप रबिवार की देर देर कुछ अराजक तत्वों ने तेज तरफ्तार कार को रोकने की नियत से उसपर पथराव किया जिससे कार में बैठी महिला राजकुमारी (62) निवासी सुल्तानीपुर गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला अपने पति प्रकाश नारायण के साथ वाराणसी से इलाज कराकर कार से रसड़ा आ रही थी कि कुछ राजकतत्वों ने उनकी कार पर पत्थर मार दी। जिससे राजकुमारी के सिर के नीचे गंभीर चोंट आई। उन्हें इलाज हेतु रसड़ा सीएचसी लाया गया। महिला की समुचित इलाज हेतु मऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की इलाज चल रहै है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments