
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रूपईडीहा नवसृजित नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने बिगड़ी विद्युत् आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उर्जा मंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर्स उपलब्ध कराने की मांग की है। चेयरमैन ने बताया कि पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा एवं शहरी विकास मंत्री ए. के. शर्मा के प्रयासों से रूपईडीहा नगर पंचायत का गठन हो सका था जिसके लिए उन्हें कोटिश: धन्यवाद ज्ञापित किया है।
साथ ही अवगत कराया है कि नवसृजित नगर पंचायत में बिजली की समस्या सबसे ज्यादा है, नगर में ट्रांसफार्मर्स जल जाने पर उसे बदलने में दो से तीन दिनों का समय लग जाता है इन दिनों इस भीषण गर्मी में रुपईडीहा की जनता का बुरा हाल हो जाता है ।
इसलिए नगर पंचायत रूपईडीहा को 600 केवीए एवं 400 केवीए के दो मोबाइल ट्रांसफार्मर्स उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है, चेयरमैन ने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि ऊर्जा मंत्री मेरी इस मांगपत्र पर विचार करते हुए रुपईडीहा को जल्द से जल्द मोबाइल ट्रांसफार्मर्स उपलब्ध करवा देंगे।
More Stories
डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन
ग्राम सभा की भूमि पर कब्ज़े में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई-लेखपाल निलंबित
पर्यावरण संरक्षण के लिए बरुआडीह में किया गया पौधरोपण