March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारी पडरौना, न्यायिक (प्रभारी कलेक्ट्रेट) सी एल सोनकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारीगणों द्वारा मतदान हेतु, मतदाता शपथ ग्रहण भी किया गया। उप जिलाधिकारी (प्रभारी कलेक्ट्रेट) के द्वारा इस अवसर पर सभी को अपने मतों का प्रयोग करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि यह अधिकार भारत के संविधान द्वारा प्रदत है, तथा लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने और स्वस्थ लोकतंत्र हेतु मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, व कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।