देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड देवरिया सदर के ग्राम पंचायत देवरिया मीर व पडरीमल में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत देवरिया मीर में गोवंश आश्रय केन्द्र सुकरौली में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे बाउन्ड्री का निरीक्षण किया गया कार्य स्थल पर सी०आई०बी० नही पाये जाने सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली के आदेश निर्गत किये गये। ग्राम पंचायत पडरीमल मे अमृत सरोवर के पास बनाये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया इण्टरलाकिंग मे 1:4:8 के अनुपात मे सिमेन्ट, बालु व गिट्टी मिलाये जाने का प्रावधान था जिसमे सिमेन्ट की मात्रा नही पाये जाने व बनाये जा रहे इण्टरलाकिंग कई स्थान पर सही नही पाये जाने पर कार्य कर रहे श्रमिकों / मिस्त्री को तत्काल सही कराने के निर्देश दिये गय एवं सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही कार्य को मानक के अनुरूप कराये जाने एवं कार्य कराते हुए फोटोग्राफ उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। चल रहे कार्य पर सी०आई०बी० एवं प्राथमिक उपचार हेतु किट उपलब्ध नही होने कार्य प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली के आदेश निर्गत किये गये।
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों की जांच में गड़बड़ी पाए जाने…
रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…