देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विकास कार्यालय में डिस्पैच रजिस्टर में कार्यरत अजय कुमार सिंह, प्र०सहा एवं अनिता श्रीवास्तव, व०सहा० द्वारा मोबाईल पर वीडियो देखते हुए पाये गये। जिला विकास अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने तथा कार्यालय में बैठक वीडियो देखने के कारण संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विरूद्ध कठोरत्मक कार्यवाही कर अवगत करायें।
जिला कृषि अधिकारी, देवरिया कार्यालय के लेखा विभाग में अनिल मिश्रा, कृषि कामगार, सलेमपुर बिना अवकाश स्वीकृत करायें बैठे पाये गये। जिला कृषि अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि बिना अवकाश स्वीकृत कराये कार्यालय में अनावश्यक रूप से आने के कारण अनिल मिश्रा का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करें। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियन्ता कक्ष में टूटी हुई कुर्सिया / मेज एवं अन्य सामान्य बिखरे पड़े हैं तथा कार्यालय में बहुत ही गन्दगी थी तथा पान खा कर उसी में थूके हुए हैं।
इसी तरह लेखा विभाग में चाय पीकर कुलड़ उसी तरफ बिखरे पड़े हैं, डस्टविन की व्यवस्था नहीं है। अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया को निर्देशित किया गया कि टूटी हुई कुर्सियों एवं अन्य सामानों को ठीक करायें तथा कार्यालय मे सफाई कराते हुए डस्टबिन रखवायें। कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता), देवरिया में ए०डी०सी०ओ० कक्ष में एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। इस कक्ष में अवधेश यादव सचिव, बरारी सा०सह०समिति घूमते हुए पाये गये। बाद में शिवेन्द्र विक्रम मौर्य, सहकारी कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित हुए। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता को निर्देशित किया गया कि इस कार्यालय कक्ष में न बैठने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी स्पष्ट आख्या प्रेषित करें।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज