
कार्यों में प्रगति नही होने पर जताई नाराजगी, एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गाँधी सभागार में जनपद में चयनित 16 आंगनबाडी केन्द्रों पर निर्माण हो रहे लर्निंग लैब की समीक्षा की गयी। समीक्षा में बताया गया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत प्रत्येक परियोजना से 01-01 विभागीय आंगनबाड़ी केन्द्र भवनो को कायाकल्प के अन्तर्गत सम्मिलित करते हुए 18 मानकों पर संतृप्त कर लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
समीक्षा में पाया गया कि सोहनुपर-बनकटा, सवरेजी-भटनी, में बेलवा – देसही, मंगरैइची – सलेमपुर, रेवली भागलपुर में कार्य की प्रगति असंतोषजनक है, इस के अतिरिक्त अन्य आंगनबाडी केन्द्र भवनों पर लो हाईट कुर्सी मेज का क्रय नहीं किया गया है तथा बाल मैत्रिक शौचालय, बाला पेन्टिंग पानी की टंकी का कार्य अधूरा पाया गया। कार्य की प्रगति नही होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 01 सप्ताह में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये ।
समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी के0के0 सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, ऋचा पाण्डेय, गोपाल सिंह, विमल पाल सिंह, विश्व दीपक पाण्डेय, प्रभारी अर्चना सिंह, सुषमा दूबे, यूनिसेफ से कमलेश जी, सम्बन्धित ग्राम के ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे।