February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने की पशुपालन विभाग की विभागीय समीक्षा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग, देवरिया की विभागीय समीक्षा बैठक गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में आहूत की गयी। बैठक में निराश्रित गोवंश, अस्थाई गो आश्रय स्थल, कान्हा गोशाला एवं वृहद गो संरक्षण केन्द्र, शीत ऋतु में गोवंश हेतु गो आश्रय स्थलों में किये गये प्रबन्ध, गो आश्रय स्थलों में हरा चारा उपलब्ध कराने तथा पराली प्रबन्धन के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के पशु आश्रय स्थलों का नियमित रूप से भ्रमण करते रहे तथा यह भी सुनिश्चित करें कि सभी गोवंशों को ठण्ड से बचाने हेतु तिरपाल से ढक दिया गया है तथा संरक्षित गोवंश के लिए काऊ-कोट, चारा इत्यादि समुचित मात्रा में उपलब्ध है। जनपद के 02 विकास खण्ड देसही देवरिया एवं बनकटा में गो आश्रय स्थल संचालित नहीं है, उक्त के क्रम में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को जमीन का चिन्हांकन कर गो आश्रय स्थल का निर्माण कार्य आरम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माणाधीन वृहद गो संरक्षण केन्द्र सुकरौली का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा में 100 प्रतिशत से कम प्रगति करने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए शीघ्र लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम (एन०ए०आई०पी०-04) में कृत्रिम गर्भाधान के साथ-साथ इनाफ पोर्टल पर अपलोडिंग शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। मिशन 75 लाख कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि निर्धारित 100 दिन में जनपद का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाय। बैठक में जिला सूचना अधिकारी विज्ञान से संपर्क स्थापित कर ग्राम पंचायतों के मैपिंग में आयी समस्या को दूर कराया जाय ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायत पोर्टल पर प्रदर्शित हो सकें तथा गोशालाओं को राज्य वित्त आयोग से पुलिंग के माध्यम से प्राप्त होने वाली धनराशि का स्थानान्तरण कराना सुनिश्चित करें।