
चेन्नई(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय निदेशक महेश डी धर्माधिकारी (57) का शुक्रवार को हृदयाघात से निधन हो गया। पुलिस के अनुसार, वह अन्ना नगर स्थित अपने आवास पर अचेत अवस्था में पाए गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धर्माधिकारी अकेले रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण हृदयाघात बताया है। सूचना मिलने पर उनके पुणे स्थित परिवार के सदस्यों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि परिवार के चेन्नई पहुंचने पर पार्थिव शरीर उन्हें सौंप दिया जाएगा।
धर्माधिकारी के अचानक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है। सहयोगियों और परिचितों ने उनके योगदान को याद करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी
ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में विस्फोट दो की मौत, तीन घायल
रिंकू देवी को राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण, 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी डिनर, मिलेगा सम्मान