क्षेत्र में घूम रही गाय के पूरे शरीर पर जगह-जगह गांठें पड़ चुकी है। जिसमें सड़न के साथ कीड़े भी पड़ चुके हैं।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। रतनपुर क्षेत्र में इन दिनों एक लावारिस बीमार गाय घूम रही है। जिसे देखकर क्षेत्र के पशुपालकों में यह भय बना हुआ है। कि यह बीमारी कहीं हमारे पशुओं को न हो जाए जिसे देखते ही सभी लोग बीमार गाय को भगाने लगते हैं। बताते चलें कि बीमार गाय के पूरे शरीर पर छोटी-छोटी गांठें काफी संख्या में मौजूद हैं। वह गांठें बड़े होने के बाद सड़न का रुप ले रहा है। वही गाय के गर्दन पर मौजूद कुछ गांठें सड रही है। जिससे गाय तड़पने के साथ जोर जोर से चिल्लाती है उसके चिल्लाने से यह प्रतीत हो रहा है कि साड़ी गांठों में शायद कीड़े भी पड़ चुके हैं। जिससे वह चिल्लाती है। कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गौ सेवा का दावा करने वाले सेवकों, एनजीओ, संस्थानो, का कहीं कुछ पता नहीं है। लोग सिर्फ हवा हवाई बातें कर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। ग्रामीणो की मांग है कि जिम्मेदार एवं पशु विभाग के लोग बीमार गाय का इलाज समय से करवाये जिससे गाय की बीमारी किसी और पशु को न हो सके। इस संदर्भ में जानकारी हेतु पशु चिकित्साधिकारी रतनपुर के मोबाइल फोन पर सम्पर्क किया गया परन्तु उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त