बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत केवल पुर के कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को कम राशन देने पर भड़के कार्ड धारक राशन लेने से इनकार करने पर कोटेदार ने कार्ड धारक उपभोक्ताओं से किया दुर्व्यवहार और मौके पर पहुंची डायल एक सौ बारह कोटेदार व कार्ड धारकों को थाने पर बुलाया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के विकास खण्ड रिसिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवल पुर में सोमवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था जहां उसी दौरान कोटेदार शकील द्वारा प्रति यूनिट पांच किलो के बजाय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट चार किलो राशन दिया जा रहा था।
जिसका विरोध करने पर कोटेदार ने कार्ड धारकों के अनुसार राशन न देकर दुर्व्यवहार कर भगा दिया कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार ने गाली गलौज देकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया मोबिन खां ,मोहम्मद खां , महमूद खां छंगा खां, ननकऊ यादव रंजन, इमरान, जमाल आदि ने नवाबगंज थाने में कोटेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया देकर कारवाही की मांग के साथ साथ कोटेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें – लाल-नीली बत्ती लगी इनोवा से नेपाल जाने की कोशिश, पांच फर्जी अधिकारी गिरफ्तार
कम राशन देने का जिस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक रिसिया संतोष श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुचना मिली है लेकिन अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है, अगर लाभार्थी द्वारा कोई प्रार्थना पत्र मिलेगा तो जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
इस संबन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रामाशंकर यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है, और राशन वितरण प्रकरण विवाद की जांच किया जा रहा है।
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर…
28 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक होगा महोत्सव का आयोजन संत कबीर नगर (राष्ट्र…
प्रभा देवी भगवती प्रसाद विधि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई गोरखपुर (राष्ट्र की…
औरैया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार…
सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।…
सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।…