
कार में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, 2 बच्चों को आई हल्की चोटें
सुल्तानपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर विचरण करते गोवंश जानलेवा साबित हो रहे हैं। जयसिंहपुर कोतवाली के रामनाथपुर के पास एक कार के गोवंश से टकराने के बाद आग का गोला बन गई।यूपीडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार के गोवंश से टकराने के बाद आग लगी। जिस पर काबू पा लिया गया है। कार पर सवार दो बच्चों को चोटें आई। जिन्हें सीएचसी कूरेभार भेजा गया। घटना बीती रात शनिवार/रविवार की है।मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के शाहगंज के रहने वाले महफूज अहमद (37) पत्नी सायरा बानो (33) और पुत्र उम्र (02 वर्ष) व पुत्री शहनाज (08 माह) के साथ लखनऊ से वापस घर लौट रहे थे। महफूज स्वयं ही कार नंबर यूपी62 बीएएल 4546 चला रहे थे। जब वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किमी 136 पर जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत रामनाथपुर के पास पहुंचे तभी उनकी कार गाय से टकरा गई। गाड़ी स्पीड में थी जिससे शॉट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई। कार में आग लगते ही महफूज व उनकी पत्नी सायरा बच्चों को लेकर बाहर कूदी जिससे इनकी जान तो बच गई। लेकिन बच्चों को चोटें आ गई हैं।सूचना पाते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। पानी का टैंकर मंगाकर आग पर काबू पाया गया। फिर क्रेन से कार को किनारे करके आवागमन चालू कराया गया। यूपीडा द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत