तीन बार से अधिक चालान वाले वाहनों का परमिट निरस्त करें: मण्डलायुक्त

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में तीन बार से अधिक चालान वाले वाहनों का परमिट निरस्त करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि ओवरलोडिंग किसी स्तर पर बर्दाश्त नही की जायेंगी, उन्होेने ऐसे वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि तत्काल चालान की धनराशि जमा कराये। समीक्षा में उन्होने पाया कि ऐसे वाहनों में मौके पर 25, 28, 30 टन माल लदा हुआ था। बैठक में ऐसे चालान के 25 प्रकरण प्रस्तुत किए गये थे। पहली बार कटे चालान वाले वाहनों को उन्होने 31 जनवरी तक जुर्माने की धनराशि अदा करने का निर्देश दिया है।
उन्होने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग मानक के अनुसार वाहनों का परमिट जारी करें, स्कूली वाहनों की जॉच का अभियान चलाये, अभियान के पूर्व स्कूल प्रबन्धक, डीआईओएस तथा बीएसए के साथ बैठक करके उन्हें मानक से अवगत कराये। उन्होने कहा कि स्कूली वाहन से आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इससे किसी प्रकार का समझौता ना करें।
उन्होने निर्देश दिया है कि विभाग यह सुनिश्चित करे कि स्कूली वाहन अधिकतम एक घण्टे में बच्चें को स्कूल पहुॅचाये, इससे अधिक अवधि तक बच्चा वाहन में ना रहें, साथ ही ऐसे वाहन चालको का पुलिस बेरीफिकेशन अवश्य कराया जाय। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया है कि स्कूली वाहन चालको का वेतन श्रमिक अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित मानक रू0 11747-00 से कम ना हो, श्रम विभाग इसे सुनिश्चित कराये।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि शासन द्वारा जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक माह जनवरी एंव जुलाई में वर्ष में दो बार तथा विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक 04 बार कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा प्रति वर्ष अनुरक्षण व्यय भी निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि वाहन चालको को चरित्र सत्यापन के लिए थानों में जाने की आवश्यकता नही है, उन्हें uppolice.gov.in पर जाकर सिटिजन सर्विसेज पर अपना डाटा अपलोड करना होगा। इसके लिए आनलाइन 50 रूपये शुक्ल जमा करना होंगा।
बैठक का संचालन आर.टी.ओ. रविकान्त शुक्ल ने किया। बैठक में ए.डी. स्वास्थ्य डा. एन.के. पाण्डेय, ए.डी. बेसिक शिक्षा डा. एस.पी. त्रिपाठी, ए.आर.टी.ओ. पंकज सिंह एवं आन्जनेय सिंह, पी.टी.ओ. राजेन्द्र प्रसाद, सीओ आलोक प्रसाद, टीएसआई कामेश्वर सिंह उपस्थित रहें।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

🚧 “विजयपुर से पोखरहवा तक उम्मीदों की राह: टूटी सड़क पर मिली मंज़ूरी की रोशनी, अब जल्द मिलेगा सफर को नया रास्ता”

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सदर विकास खंड क्षेत्र के विजयपुर पश्चिमी चौराहे से कृषि फार्म होते…

2 minutes ago

बाबा बालक नाथ मंदिर चढ़ावा गणना घोटाला: आरोपी कर्मियों और परिवार की संपत्ति की होगी जांच

हमीरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चढ़ावा गणना में गड़बड़ी…

1 hour ago

बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे पैसे! RBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन ई-रुपया, जानिए नॉर्मल करेंसी और UPI से कितना अलग है e₹

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025…

2 hours ago

“नए चेहरे, नई जिम्मेदारियाँ: लोक सुरक्षा को नई दिशा देने वाला फैसला”

महेंद्र मोहन मिश्र भागलपुर तो विवेक को पकड़ी बाजार चौकी की कमान रुद्रपुर से लेकर…

2 hours ago