सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 152 मतों के अंतर से हासिल की जीत

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विपक्ष के उम्मीदवार पूर्व न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया।

राज्यसभा के महासचिव पी.सी. मोदी ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट प्राप्त हुए जबकि रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। कुल 781 सांसदों में से 12 सांसदों ने मतदान नहीं किया। उपराष्ट्रपति चुनाव में 767 वोट डाले गए, जिनमें से 752 वैध और 15 अवैध पाए गए।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने के बाद यह चुनाव कराया गया था। धनखड़ का कार्यकाल अभी दो वर्ष शेष था।

दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से इस चुनाव में दिलचस्प तथ्य यह रहा कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से थे। एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं जबकि विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से आते हैं।

मतदान प्रक्रिया चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मतदान कर प्रक्रिया की शुरुआत की। उनके साथ केंद्रीय मंत्रियों, विपक्षी दलों और विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में 5 सीटें रिक्त), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में 1 सीट रिक्त) शामिल हैं। कुल 788 सदस्यों के स्थान पर इस बार 781 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया।

बधाई संदेशों की बौछार राधाकृष्णन की जीत के बाद उन्हें देशभर से बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “राधाकृष्णन जी की जीत लोकतंत्र की शक्ति का प्रतीक है। देश उनके अनुभव और दूरदर्शिता से लाभान्वित होगा।” गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “उनका वर्षों का सार्वजनिक जीवन सेवा और समर्पण का उदाहरण रहा है।”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि “उनकी जीत लोकतांत्रिक मूल्यों और एनडीए की नीतियों में जनता के विश्वास को दर्शाती है।”भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शुभकामनाएं दीं।विपक्ष के कई नेताओं ने भी लोकतांत्रिक परंपरा निभाते हुए राधाकृष्णन को बधाई संदेश दिया।

विपक्ष की रणनीति इस चुनाव से पहले विपक्ष ने एकजुटता दिखाने के लिए बैठक की थी और ‘मॉक मतदान’ भी किया, ताकि कोई वोट अवैध न हो। विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने कहा था कि यह लड़ाई वैचारिक है और उपराष्ट्रपति चुनाव भारत की भावना के लिए है। हालांकि, आंकड़ों के लिहाज से एनडीए का पलड़ा भारी रहा और राधाकृष्णन ने बहुमत से जीत दर्ज की।


नतीजा संक्षेप में सी.पी. राधाकृष्णन (एनडीए उम्मीदवार): 452 वोट बी. सुदर्शन रेड्डी (विपक्ष उम्मीदवार): 300 वोट अंतर: 152 वोट कुल वोट पड़े: 767 वैध वोट: 752 | अवैध वोट: 15

Editor CP pandey

Recent Posts

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर सलेमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत की…

2 seconds ago

बरनवाल सेवा समिति के प्रवीण अध्यक्ष व विनय बने महामंत्री

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बरनवाल सेवा समिति सलेमपुर की कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण…

9 minutes ago

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर…

17 minutes ago

गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा ) भागलपुर ब्लॉक अंतर्गत गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस बड़े…

18 minutes ago

बाल मेला: ब्लूमिंग बड्स स्कूल में बच्चों की प्रतिभा, संस्कृति और जागरूकता का अनोखा संगम

पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश जी ने किया के…

21 minutes ago

सीता हरण का भावपूर्ण मंचन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कस्बे में चल रही श्री राम जानकी रामलीला में शुक्रवार…

25 minutes ago