Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबैठक कर बीएमसी सूरतगंज डब्लूएचओ ने दी ग्रामीणों को टीकाकरण की जानकारी

बैठक कर बीएमसी सूरतगंज डब्लूएचओ ने दी ग्रामीणों को टीकाकरण की जानकारी

बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड सूरतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत लाधौरा के पंचायत भवन में सामुदायिक प्रभावशाली/सहयोगियों की बैठक कर बीएमसी सूरतगंज डब्लूएचओ की अंजना सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को टीकाकरण के विषय में जानकारी देते हुए, बताया कौन सा टीका किस महीने में और किस कारण से महिलाओं और बच्चों को लगता है। उन्होंने कहा कि जब समय पर आपको एनम या आशा बहू टीकाकरण के लिए बुलाने जाएं तो आप मना ना करें बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को टीका जरूर लगवाएं, ताकि भयंकर बिमारियों से बचाव रहे व टीकाकरण के विषय में अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई जाय। इस अवसर पर पर मौजूद ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी (राजन) लोधौरा,बीडीसी मनोज वर्मा, पंचायत सहायक आदर्श त्रिवेदी, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय संकटमोचन शुक्ला, प्रधानाचार्य जुनियर हाइस्कूल करुणेश शुक्ला, जुनियर हाइस्कूल महादेवा (संजय मेमोरियल ) रामकुमार मौर्या, दुर्गा प्रसाद कोटेदार लोधौरा, प्रमोद तिवारी बुथ अध्यक्ष भाजपा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments