मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय कुर्मी पाटीदार महासभा गुजरात द्वारा “सीता स्वयंवर भाग -2,परिचय सम्मेलन, 4 मार्च और 5 मार्च 2023 को एसके यूनिवर्सिटी, विसनगर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग के इच्छुक युवतियों को निम्नलिखित वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं व्यापार शिखर सम्मेलन इस बार विसनगर जिला मेहसाना गुजरात में 4 और 5 मार्च 2023 को होने जा रहा है, और यह सम्मेलन पूर्ण रूप से समाज में व्यापारिक गतिविधियों, स्टार्टअप, लघु सूक्ष्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है, जिसमे सामाजिक बंधु व्यापारी अपना स्टाल भी लगा सकते है और अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को लोगों को दिखा सकते है यह एक व्यापार से व्यापार मंच होगा जिसे आप चाहें तो अपने क्षेत्र में प्रोडक्ट और सेवाओं को कुछ आमदनी के साथ पहुंचा सकते हैं।
क्योंकि यह व्यापार शिखर सम्मेलन है तो इसमें केवल वही व्यक्ति शामिल हो सकेंगे जो रजिस्ट्रेशन कराए हों। जिसकी नाम मात्र फीस रखी गई है और स्टाल लगाने के लिए भी कम खर्च में जगह दी जा रही है ।कार्यक्रम में जो भी सामाजिक व्यक्ति पहुंचेंगे उनको गुजरात समाज के बंधु अपने घर पर होम स्टे करवाएंगे, ताकि एक सामाजिक सांस्कृतिक विरासत का आदान प्रदान हो पाए।
वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल ने सभी
कुर्मी,कुणबी,पटेल, पाटीदार बंधुओ से इस सम्मेलन में सपरिवार सम्मिलित
होने हेतु अनुरोध किया है।
अधिक जानकारी हेतु इस नम्बर से संपर्क करें 9998037272, 9998038282
सभी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अनिवार्य है ताकि आपके रुकने , व्यापार का स्टाल और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा सके।
More Stories
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम