मऊ(राष्ट्र की परम्परा)जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम तथा निषादों के गुह्यराज निषाद की जयंती पार्टी कार्यालय बुनकर कॉलोनी में मनाया गया, दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पअर्पित कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि किया,कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा समाज में किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए नमन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि दोनों महापुरुषों ने शोषित एवं दबे कुचले समाज के उत्थान के लिए अग्रणी भूमिका निभाई, उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम ने दलितों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्हें प्रधानमंत्री के पद से नवाजा गया, उन्होंने दलितों के उत्थान कर लिए विभिन्न कार्य किए।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि दलित और वंचित समाज से आने वाले ये दोनों महापुरुषों ने सामाजिक उत्थान में क्रांति लाने का प्रयास किया और जीवन सुधार करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय यादव, रमन पाण्डेय, विनोद कुमार, महेंद्र सोनकर, अकरम, पूजा राय, अवनीश कुमार सिंह, ख्वाजा गुड्डू, मधुसुदन त्रिपाठी, रामकरण यादव, क्रान्ति निषाद, राजेश राजभर, सुशील कुमार, शीला राजभर, मंशा राजभर,सहित आदि लोग शामिल रहे।
नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा-2025 का…
206 लीटर अवैध शराब व फर्जी नंबर प्लेट बरामद देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में…
बस्ती (राष्ट्र की परम्परा) देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी…