मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देशभर में चल रहे “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) मऊ द्वारा गुरुवार को जिला चिकित्सालय परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ताओं और आमजन ने भाग लेकर सेवा और मानवीय मूल्यों की अनूठी मिसाल पेश की।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/pcr-van-collides-with-tea-stall-sleeping-disabled-shopkeeper-dies/
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रामानुज प्रताप सिंह उर्फ चुन्नू भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मंत्री जी ने स्वयं रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा जीवनदान है।
मंत्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा –
“रक्तदान केवल जीवनदान नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का सर्वोच्च प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जीवन और कार्यशैली से हम सबको यही प्रेरणा दी है कि सेवा ही संगठन है और सेवा ही राष्ट्र निर्माण का मार्ग है।”
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/india-keeps-a-close-eye-on-saudi-pakistan-defence-deal/
शिविर में युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से आए लोग भी रक्तदान के लिए आगे आए। इस अवसर पर भाजयुमो जिला इकाई ने विशेष तैयारियां की थीं। देशभक्ति गीतों और सेवा भावना से परिपूर्ण माहौल में रक्तदान करने वालों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी समय-समय पर रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में योगदान देंगे।
शिविर के सफल आयोजन ने जिले में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और आभार-पत्र भी प्रदान किया।
यह शिविर न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को यादगार बनाने का प्रयास रहा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि “रक्तदान ही जीवनदान है और सेवा से ही राष्ट्र महान बनता है।”
विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…