December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गणतंत्र दिवस पर भिवंडी शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन

भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
महात्मा गाँधी ब्लड सेंटर, ठाणे, महाराष्ट्र के सहयोग से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भिवंडी शहर के आर आर भवन में, रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेंट्रल की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेंट्रल के साथ साथ भिवंडी शहर के तीन और प्रमुख मंडल, ओमकार मित्र मंडल, जय गणेश मित्र मंडल, और ॐ साईं मित्र मंडल का भी पूर्ण रूप से सहयोग रहा।
आपको बता दूं कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब आफ भीवंडी की तरफ से ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में रोटरी क्लब आफ भिवंडी सेंट्रल के अध्यक्ष श्रीनिवास,रमेश वडियाल,के साथ साथ उनके कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल के प्रेसिडेंट सचिन खंदारे, के नेतृत्त्व में प्रोजेक्ट चेयरमेन एडवोकेट सूर्यशेखर,नीलेश पारेख और राम पाटिल के देख रेख में यह भव्य रक्तदान संपन्न हुआ। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 44 बोतल ब्लड रक्तदान दाताओं के द्वारा दिया गया। सभी रक्त दानदाताओं को ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट के साथ साथ रोटरी फेयरवेल कार्ड दिया गया।
महात्मा गाँधी ब्लड सेंटर, ठाणे की तरफ से मुख्य अर्चना अहिवले, डॉ. हुमरा सिद्दीकी और उनकी पूरी टीम सम्मलित हुयी। जिनका रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। विशेष सहकार्य के रूप में अधिवक्ता मनोहर उतले एवं डॉ. संजना काठवले का भी सम्मान रोटरी क्लब की तरफ से किया गया। रोटरी क्लब ने परोक्ष अपरोक्ष रूप से अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। साथ में इसी तरह से और भी ब्लड डोनेशन शिविर अन्य क्षेत्रों में आयोजित करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।