आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, जनता इंटर कॉलेज बिजौली ठेकमा में किया गया, जिस के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुरेश राम साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक कुमार राय पूर्व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे| सर्वप्रथम सुरेश राम तथा सुनील यादव द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई| सुनील यादव ने बताया कि, खेलकूद प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र द्वारा हर वर्ष कराया जाता है, ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं का शरीर स्वस्थ तथा मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं |
मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा द्वारा कुशल संचालन किया गया |इस प्रतियोगिता में 5 प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल ,दौड़ ,100 मीटर ,400 मीटर ,लंबी कूद ,ऊंची कूद हुई|
कबड्डी प्रतियोगिता में भीरा क्लब को प्रथम तथा यादव क्लब को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एक मतलब प्रथम तथा बजरंग दल क्लब को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ,100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में नंदिनी गुप्ता प्रथम सुषमा द्वितीय, हीना सरोज तृतीय तथा 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रोजी बानो प्रथम, लक्ष्मी गिरि द्वितीय, तथा बालक वर्ग 100 मीटर प्रतियोगिता में शिवम राजभर प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नितेश चौहान प्रथम, मनीष सरोज द्वितीय और लंबी कूद प्रतियोगिता में शिवम राजभर प्रथम, आलम द्वितीय कोमल राजभर तृतीय स्थान प्राप्त किया| सभी विजेता प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सौरभ मिश्रा, आकाश यादव, दिवाकर यादव, रामपाल यादव, मनीष सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।