
बदायूॅ(राष्ट्र की परम्परा) भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार मौर्य निवासी आवास विकास कालोनी बदायूं को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया ,और श्रीराम एडवोकेट निवासी बाबा कालोनी बदायूं को जिला प्रभारी नियुक्त किया, पूर्व प्रधान रामस्वरूप शाक्य निवासी ग्राम तिगुलापुर तहसील दातागंज बदायूं को जिला महासचिव नियुक्त किया,और अधिवक्ता शहजाद हुसैन निवासी मोहल्ला सोता चमेली वाली मस्जिद बदायूं को जिला सचिव नियुक्त किया । डाक्टर अनवर कमाल निवासी मोहल्ला गंज सहीदा उझानी बदायूं को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया, अधिवक्ता देवेश वर्मा निवासी मोहल्ला अंबिकापुरी तहसील सदर को जिला महामंत्री नियुक्त किया,अधिवक्ता विनोद वर्मा निवासी आदर्श नगर तहसील सदर बदायूं को जिला मंत्री नियुक्त किया, किसान यूनियन महात्मा टिकैत बदायूं की जिम्मेदारी देते हुए शपथ ग्रहण समारोह में सभी कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने एक तीर से साधे दो निशाने, शासन प्रशासन को लिया आड़े हाथों कहा गांवों में खुले आम आवारा गौ वंश घूम रहे हैं किसान रात रात में जाग जाग कर खेतो की रखवाली कर रहा है। शासन प्रशासन बिल्कुल मौन है इसका जबाव सन 2024 में आने वाले लोक सभा चुनाव में हम सब किसान मिलकर देंगे और कहा कि ये बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है हम सब मिलकर सरकार को सबक सिखाकर ही दम लेंगे, इस सरकार में योजनाओं के नाम पर धन उगाही होती है सिर्फ कागज की खाना पूर्ति होती है कहा कि इसके लिए हम सबको एकजुट होना ही पड़ेगा।
More Stories
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप