Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedभाजपा की लखनऊ में बड़ी बैठक आज, सीएम योगी और प्रदेश पदाधिकारी...

भाजपा की लखनऊ में बड़ी बैठक आज, सीएम योगी और प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रणनीति तय करने और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहेंगे।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। इसके अलावा भाजपा के सभी जिला अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और संबंधित संगठनात्मक इकाइयों के जिम्मेदारों को भी आमंत्रित किया गया है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। मंडल समितियों के गठन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, वहीं ‘तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने के लिए भी स्पष्ट योजना प्रस्तुत की जाएगी।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और आगामी चुनावी तैयारियों के लिए रोडमैप तैयार करने पर जोर दिए जाने की संभावना है। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि जिले से लेकर मंडल स्तर तक हर कार्यकर्ता आगामी अभियानों में पूरी तत्परता से जुटे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments