
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका मुख्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस व हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब की जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम भिवंडी मुख्यालय पर आयोजित किया गया । तल मंजिला प्रांगण में मनपा प्रशासक व आयुक्त विजयकुमार म्हसाल के निर्देशानुसार, भिवंडी मनपा उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी के शुभ हस्ते उनके प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपको बता दूं कि भिवंडी शहर निजामपुर महानगरपालिका मुख्यालय पर नेता सुभाष चंद्र बोस व स्वर्गीय हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर मनपा मुख्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया, तथा इस अवसर पर भिवंडी मनपा उपायुक्त दीपक पुजारी के हाथों उनके प्रतिमा पर पुष्प हार देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उपायुक्त दीपक पुजारी व दीपक झिजाड़ ने दोनों महापुरूषों के जीवन के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपायुक्त कर दीपक झिजाड़, उपायुक्त प्रणाली घोंगे, सहाय्यक आयुक्त नूतन खाडे , जनसंपर्क अधिकारी सुनिल झलके,प्रभाग अधिकारी व इतर अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु