पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की मनाई गई जयन्ती

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सिकन्दरपुर नगर के बेल्थरा मार्ग पर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक एवं देश के पूर्व रक्षामंत्री व उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। जिस में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ।ततपश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रदेश के विकास में उनके योगदान का चर्चा किया।साथ ही सभी ने मिलकर उनकी नीतियों को अपनाने का संकल्प लेते हुए पार्टी के मिशन 2024 को मिलकर सफल बनाने की बात दोहराई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधायक व पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि आज हम यहां पर सपा संस्थापक व संरक्षक रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।उन्होंने नेताजी के संघर्षों को याद करते हुए उनकी नीतियों पर चलने का संकल्प दिलाया, उन्होंने कहा कि नेताजी ने आजीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए देश और प्रदेश की सत्ता में रहकर समाज सेवा का काम किया। छोटे से गांव सैफई से निकलकर 4 नवम्बर 1992 को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की स्थापना कर, उन्होंने कार्यकर्ताओं और अपने संघर्षों के बल पर पार्टी को देश की प्रमुख पार्टियों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। नेताजी के नेतृत्व में चार बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में रहते हुए समाजवादी पार्टी ने प्रदेश का चहुमुंखी विकास किया। गरीबों, मजलूमों और किसानों के लिए किए गए कार्यों के चलते उन्हें धरतीपुत्र कहा जाता है।कहा कि उनकी मृत्यु होने से राष्ट्रीय राजनीति में बहुत बड़ी क्षति हुई हैं।
अपने सम्बोधन में भीष्म यादव ने कहा कि नेताजी हमारे बीच नहीं हैं और उनके बिना भारी मन से कार्यकर्ता जयंती मना रहे हैं। एक साधारण किसान परिवार में जन्मे नेताजी ने अपनी संघर्ष क्षमता के दम पर राजनीति के शिखर पुरुष की यात्रा तय की। उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे। नेताजी राजनीति के अजात शत्रु थे। गरीब, मजदूर, किसान और नवजवानों के हित के लिए आजीवन काम किया। जो भी नेताजी से मिला उनका मुरीद हो गया। रामजी यादव ने कहा कि श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीति को राजमहल से मुक्त करा कर सड़कों व गांवों तक लाने का काम किया। डॉ मदन राय ने कहा कि नेताजी ऐसे समाजवादी नेता थे जिन्होंने यूपी की राजनीति की धारा बदल दी थी। समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान ओमप्रकाश सिंह, देवनारायण यादव, राजकुमार वर्मा, शिवाजी राय, ह्रदय नारायण यादव,सौमेन्द्र कुमार उर्फ फुंनु राय,जितेश कुमार वर्मा, गुरुजलाल राजभर,चंद्रमा यादव, खुर्शीद आलम,नंदू चौहान, बबलू सिंह, राजू यादव,दीपक गुप्ता, ओबैदुल्लाह अंसारी, विनोद राम, राकेश राय आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी यादव व संचालन वीरबहादुर वर्मा ने किया।

rkpnews@desk

Recent Posts

IN–SPACe और ISRO की संयुक्त प्रतियोगिता में उभरे भविष्य के वैज्ञानिक

🌠 कुशीनगर के आसमान में गूंजा “जय विज्ञान” — भारत के युवा वैज्ञानिकों ने मॉडल…

58 minutes ago

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने की तिथियां हुई जारी

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…

1 hour ago

उद्यान विभाग गुणवत्ता युक्त आलू व रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…

2 hours ago

ट्रेन में चोरी हुआ पर्स तो भड़की महिला ने तोड़ दिया एसी कोच का शीशा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…

2 hours ago

CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट, 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल…

2 hours ago

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

गोरखपुर चिकित्सा शिक्षा का प्रमुख केंद्र, बिहार में एनडीए बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार-बृजेश पाठक…

2 hours ago