गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मेडिकल कॉलेज गेट ट्रामा सेंटर के सामने खड़ी की गई सुपर स्प्लेंडर बाइक हैंडल लॉक करने के बावजूद चोरों द्वारा गायब कर दीये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन विहार कॉलोनी के रहने वाले छोटे लाल यादव की सुपर स्प्लेंडर लाल और काले रंग की बाइक जिसका नम्बर यूपी 53cy7496 को 27 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 से 1:00 बजे के बीच बीआरडी मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर गेट के सामने से चोरों ने गायब कर दी। यादव अपने गाड़ी का हैंडल लॉक करके अंदर मरीज को देखने गए थे। उक्त के संदर्भ में उन्होंने गुलरिया थाना में जाकर अभियोग पंजीकृत कराया है।
More Stories
डीडीयू: गुवा ने “भारतीय स्त्री: अतीत एवं वर्तमान के संदर्भ में” विषयक गोष्ठी आयोजित
गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने जिला कारागार में नवनिर्मित गौ-आश्रय का निरीक्षण
खेल माध्यम से प्रदेश सरकार की नौकरियों में गारंटी–गिरीशचंद्र यादव