
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित बिहार बार्डर से लगे चेक पोस्ट पर बिहार पुलिस ने बीयर से भरे सफारी वाहन को बरामद किया है।जबकि चेकिंग के दौरान सफारी गाड़ी का चालक पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पूर्वी क्षेत्र के बार्डर से,बियर से भरी सफारी को लेकर शराब तस्कर आसानी से निकल गए,लेकिन बीयर से भरी सफारी जब बिहार बार्डर चेक पोस्ट पर पहुँची तो, बिहार पुलिस द्वारा बीयर से भरी सफारी को पकड़ लिया गया। इस प्रकार पकड़े जाने पर यूपी पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठना लाजमी हैं।जानकारी के अनुसार देवरिया जनपद के पूर्वी छोर पर बिहार राज्य के सिवान जिले की सीमा लगती है। बिहार में शराब पर रोक होने से तस्करों के लिए यह रास्ता आसान है। शनिवार को बीआर 01 पीजी 7752 नंबर की बीयर से भरी टाटा सफारी गाड़ी यूपी से बिहार के लिए निकली और उसे बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग चेक पोस्ट पर किसी ने नहीं रोका। वहीं बिहार बार्डर में सौ मीटर घुसते ही बिहार पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया। इस दौरान बिहार पुलिस को चकमा देकर टाटा सफारी चालक फरार हो गया। बिहार पुलिस ने जब सफारी की जांच की तो उसके भीतर बीयर की 852 केन बरामद हुई। मैरवा पुलिस ने वाहन और बीयर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। इस बाबत जब बनकटा थानाध्यक्ष मुकेश मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने ऐसे किसी वाहन के प्रति अनभिज्ञता जताई। बताया कि बार्डर चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की नियमित जांच की जाती है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!