August 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रुड़की में बड़ा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 युवतियां व 9 युवक हिरासत में

रुड़की (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड के रुड़की में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रुड़की स्थित होटल श्रीनिवास में छापेमारी कर 14 युवतियों और 9 युवकों को हिरासत में लिया, जिनमें होटल मैनेजर भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान होटल से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गिरोह संगठित तरीके से देह व्यापार के अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि होटल में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की योजना बनाई गई। पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह के अनैतिक और अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड में बढ़ते देह व्यापार के मामलों पर चिंता जताते हुए पुलिस ने कड़ा संदेश दिया है कि ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।