July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृहद रोजगार मेले का आयोजन 21 जनवरी को सुबह10.00 बजे से- पी.के. श्रीवास्तव

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा, में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला/प्लेसमेन्ट डे का आयोजन 21 जनवरी को सुबह 10.00 बजे से किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 पी.के. श्रीवास्तव ने दी है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रानिक एवं मकैनिकल इन्जी0 में डिप्लोमा, आई0टी0आई0 इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट व वेल्डर व्यवसाय में उत्तीर्ण, अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के हो, वे समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ आई0टी0आई0 कैम्पस कटरा में ससमय उपस्थित हों।
उन्होने बताया कि भर्ती हेतु अपटू स्किल कम्पनी नोएडा द्वारा 300 (तीन सौ) रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा। आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रू0-10483 प्रतिमाह एवं डिप्लोमा उत्तीण को रू0-11743 प्रतिमाह देय होगा।